New year 2023 शुरू होने वाला है बस कुछ ही दिनों में। आप सोच रहे होंगे की इस नए वर्ष पर क्या संकल्प लें।आइये हम आपकी हेल्प करते हैं संकल्पों के लिए।
- मैं मेरे समय का परफेक्ट मैनेजमेंट रखूंगा। व्यर्थ के कार्यों में समय जाया नहीं करूंगा। हमेशा याद रखूंगा की समय बहुत कीमती है।
- मैं ऐसे कार्य करूंगा जिससे मेरा, परिवार, समाज, और देश का भला हो।
- मैं मेरे रिश्तों को तरोताजा रखूंगा और इसके लिए समय दूंगा।
कमेंट्स में इन्तजार रहेगा आपके ऐसे संकल्पों का जो आपको लगता है की बाकि लोग भी उन संकल्पों को अपनाएं। तो आइये इस New year 2023 को हमारे जीवन का बेहतरीन साल बनायें।
-: Promoted Content :-
वेबसाईट www.photudi.shop पर आइये और
एक अच्छी गुणवत्ता की फोटो मात्र 10 रुपये में आप निम्न प्रकार से तैयार करवा सकते हैं:
1. कई बार ग्रुप फोटो में किसी एक व्यक्ति की आंखे फोटो में बंद आ जाती है, तो उस वजह से फ़ोटो सही नहीं लगती है। इसे आप ठीक करवा सकते हो।
2. किसी फोटो में किसी व्यक्ति या वस्तु को हटाना हो।
3. कोई फोटो धुंधली दिखाई दे तो उसे हमारे द्वारा साफ करके दिया जाएगा।
4. किसी फोटो में कलर सही करना हो आदि।
No comments:
Post a Comment